संदेश
पौत्र रत्न प्राप्ति पर नरसी कुलरिया ने राम मन्दिर निर्माण हेतु दिया सवा दो करोड़ का योगदान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
देश के जाने-माने उद्योगपति, नरसी ग्रुप के सीएमडी, विश्वकर्मा समाज के गौरव भामाशाह नरसी कुलरिया ने पौत्र रत्न प्राप्त होते ही अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु सवा दो करोड़ रूपये का योगदान दिया है। यह योगदान सिर्फ उनकी प्रसन्नता का ही नहीं बल्कि उनके पूज्य पिता ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया के दानवीरता संस्कार की परिपाटी है। नरसी कुलरिया के पुत्र जगदीश कुलरिया को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। प्रत्येक शुभ अवसर पर दान करना कुलरिया परिवार की परिपाटी रही है। ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम कुलरिया के त्रिरत्न भंवर-नरसी-पुनम कुलरिया की दानवीरता किसी से छिपी नहीं है। कुलरिया परिवार ने घर में नये सदस्य के पदार्पण पर अबकी बार ऐतिहासिक निर्णय लेते हुये हिन्दू धर्म के प्रतीक, सदियों से प्रतीक्षारत अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर निर्माण के लिये 2 करोड़ 25 लाख का योगदान दिया है। नरसी कुलरिया के इस योगदान का से स्वागत करते हुये आभार व्यक्त करता है। सदैव सनातन धर्म की रक्षा के लिये समर्पित नरसी कुलरिया का यह योगदान सभी हिन्दुओं को गौरवान्वित करने वाला है। आपका यह नन्हा नंदन वर्चस्व ...
पूनम कुलरिया का मुम्बई में नए घर मे गृह प्रवेश, कुलरिया कुटुंब हुआ शामिल।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया के पुण्य आशीर्वाद से भामाशाह, उद्योगपति, बीएनपी इंटीरियर के चेयरमैन पूनम कुलरिया ने महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में नए घर पूनम कुलरिया हाउस में गृह प्रवेश कर लिया है। उनके नए आशियाने की पूजा-पाठ कार्यक्रम में पूनम कुलरिया के साथ उनकी धर्मपत्नी बबिता कुलरिया ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पूनम कुलरिया की माताजी रामप्यारीदेवी, चाचाजी एएनजे ग्रुप के चेयरमैन मघाराम कुलरिया, बड़े भाई भँवर इंटिरियर्स के भँवर कुलरिया- नरसी ग्रुप सीएमडी व भामाशाह नरसी कुलरिया ने सहित उनके परिवार के सदस्य शामिल हुवे व पूनम कुलरिया को शुभकामना स्वरूप आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी व सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। नए घर प्रवेश में पूरा कुलरिया कुटुंब पूनम कुलरिया को आशीर्वाद देने पहुंचे। ज्ञात रहे पूनम कुलरिया राजस्थान के बड़े सन्त दुलाराम जी कुलरिया के पुत्र है। इंटीरियर जगत के किंग व देश के टॉप उद्योगपतियों में शुमार पूनम कुलरिया ने भी अपनी पहचान नेशनल यूथ आइकॉन के रूप में बनाई हैं। वे बालिका शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा, जरूरतमन्...
भामाशाह श्री नरसी जी कुलरिया ने 5 लाख रुपये श्री कृष्ण गोपाल गौशाला नागौर को गौ सेवार्थ में भेंट दिये
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
आज #गौ_भक्त_ब्रह्मलीन_संतश्री_दुलारामजी_कुलरिया की पावन स्मृति में भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी एवं श्री नरसी जी कुलरिया अपने परिवार सहित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला नागौर मे संतश्री दुलारामजी कुलरिया नाम से बनी पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया एवं श्री भँवर जी एवं श्रीनरसी जी कुलरिया द्वारा 5,00,000 पाँच लाख रुपय का चेक गौशाला के महाराज जी को दिया गया गौशाला सेवा समिति द्वारा कुलरिया परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया राजस्थान के गौ भक्त ब्रह्मलीन संतश्री दुलारामजी कुलरिया कहते थे कि गौ सेवा एवं मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही है ।सब वेद पुराण गाय की महिमा गाते है, गाय की रक्षा करने स्वयं भगवान आते है। संतश्री के सुपुत्र समाजसेवी भँवर नरसी पुनम कुलरिया अपने पूजनीय पिताजी की तरहा गौ सेवा समाज सेवा एवं देश सेवा में हमेशा अग्रणी एवं तत्पर रहते हैं समस्त समाज की तरफ से कुलरिया परिवार द्वारा गौ सेवार्थ एवं मानव कल्याण कार्य के लिए हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करते है 🌷🌷🌷
संत श्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूलवास सीलवा का भूमि पूजन व शिलान्यास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2797978273778122&id=1506500879592541 नरसी इंटीरियर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के तत्वावधान में संत श्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूलवास सीलवा का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम जी कुलरिया की धर्मपत्नी रामप्यारीदेवी, गौसेवी पदमाराम कुलरिया, उगमाराम कुलरिया, भँवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, कानाराम कुलरिया, मोहित कुलरिया ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया। नरसी एसोसिएट के चेयरमैन नरसी कुलरिया ने बताया कि पिताजी संत श्री दुलाराम जी कुलरिया जिन्होंने गौ सेवा और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिनकी समाज सेवा की प्रेरणा आज भी गांवों में मौजूद है। उनकी स्मृति में ही नरसी इंटीरियर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा ये चिकित्सालय भवन बनाया जा रहा है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने भी कुलरिया परिवार द्वारा करवाये गए कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में कुलरिया परिवार के सदस्य सहि...
संतश्री दुलाराम जी कुलरिया नाम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बीकानेर /नोखा मुलवास नोखा में बनेगा संतश्री दुलाराम जी कुलरिया नाम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र | आज 27 नवंबर को होगा भूमी पूजन कार्य #नरसी_ग्रुप_मुम्बई के #चेयरमैन भामाशाह एवं समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया एवं उनके सुपुत्र श्री जगदीश जी कुलरिया #डायरेक्टर नरसी ग्रुप द्वारा समाज सेवा एवं मानव सेवा के लिए बहुत बड़ा सराहनीय कदम #समाजसेवी नरसी जी कुलरिया अपनी जन्मभूमि मुलवास में अपने पूजनीय पिताजी के नाम से बनाएंगे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संतश्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह आज 27 नवम्बर को संतश्री दुलारामजी कुलरिया के सुपुत्र भामाशाह श्री भंवरजी श्री नरसी जी श्री पुनमजी कुलरिया एवं समस्त कुलरिया परिवार तथा गणमान्य समाज बंधुऔ की मौजूदगी में होगा। भामाशाह श्री नरसी जी कुलरिया एवं श्री जगदीश जी कुलरिया ने बताया कि हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है हम गाँव के लोगों के लिए अच्छी सुविधा कर सके ताकि गाँव के लोगों को फायदा मिल सके कार्यक्रम दोपहर सवा बारह बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम...
किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े || जय श्री विश्वकर्मा भगवान || विश्वकर्मा समाज के गौरव श्रीमान नरसीराम जी सुथार कुलरिया जन्मभूमि सिलवा बीकानेर राजस्थान (कर्म भूमि मुंबई में नरसी समूह के डायरेक्टर है) और फर्नीचर एवं फिटिंग स्किल काउंसिल के को_चेयरमैन पद पर है आप विश्वकर्मा समाज के ऐसे भामाशाह है जिनकी समाज सेवा की लगन और दारवीरता का परिचय देखकर हजारों भामाशाह समाज सेवा में प्रोत्साहित होते हैं और बढ़ चढ़कर समाज सेवा करते है आप समस्त समाज बंधुऔ के प्रेरणास्त्रोत है समस्त समाज प्रेमी आपकी दारवीरता और गौ भक्ती के कायल है आपके द्वारा किए गये समाजहित कार्य देश एवं समाज के लिए हमेशा उदाहरण के रूप मे होते है आपके महान और दयालुता जीवन का परिचय आपने समूचे भारत में विश्वकर्मा समाज का इतना गौरव बढाया है कि आपकी शब्दो में जितनी तारिफ की जाये कम है आप किसी परिचय के मोहताज नहीं है समाज के प्रति आपकी सेवा आपकी दारवीरता आपका खुद परिचय दे रही है आप समस्त भारत में सम्मानित हो चुके हैं आपको विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्...