पूनम कुलरिया का मुम्बई में नए घर मे गृह प्रवेश, कुलरिया कुटुंब हुआ शामिल।

ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया के पुण्य आशीर्वाद से भामाशाह, उद्योगपति, बीएनपी इंटीरियर के चेयरमैन पूनम कुलरिया ने महाराष्ट्र के मुम्बई शहर में नए घर पूनम कुलरिया हाउस में गृह प्रवेश कर लिया है। उनके नए आशियाने की पूजा-पाठ कार्यक्रम में पूनम कुलरिया के साथ उनकी धर्मपत्नी बबिता कुलरिया ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पूनम कुलरिया की माताजी रामप्यारीदेवी, चाचाजी एएनजे ग्रुप के चेयरमैन मघाराम कुलरिया, बड़े भाई भँवर इंटिरियर्स के भँवर कुलरिया- नरसी ग्रुप सीएमडी व भामाशाह नरसी कुलरिया ने सहित उनके परिवार के सदस्य शामिल हुवे व पूनम कुलरिया को शुभकामना स्वरूप आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों की प्रस्तुतियां दी व सुन्दरकाण्ड का पाठ किया। नए घर प्रवेश में पूरा कुलरिया कुटुंब पूनम कुलरिया को आशीर्वाद देने पहुंचे। ज्ञात रहे पूनम कुलरिया राजस्थान के बड़े सन्त दुलाराम जी कुलरिया के पुत्र है। इंटीरियर जगत के किंग व देश के टॉप उद्योगपतियों में शुमार पूनम कुलरिया ने भी अपनी पहचान नेशनल यूथ आइकॉन के रूप में बनाई हैं। वे बालिका शिक्षा, चिकित्सा, गौसेवा, जरूरतमन्दों की सेवा, सामाजिक क्षेत्र में भी हमेशा मुक्तहस्त सहयोग करते आये हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े

संत श्री दुलाराम जी कुलरिया || Sant Shri Dularam Ji Kularia||