संत श्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूलवास सीलवा का भूमि पूजन व शिलान्यास
नरसी इंटीरियर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के तत्वावधान में संत श्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूलवास सीलवा का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम में ब्रह्मलीन सन्त दुलाराम जी कुलरिया की धर्मपत्नी रामप्यारीदेवी, गौसेवी पदमाराम कुलरिया, उगमाराम कुलरिया, भँवर कुलरिया, नरसी कुलरिया, कानाराम कुलरिया, मोहित कुलरिया ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन करवाया।
नरसी एसोसिएट के चेयरमैन नरसी कुलरिया ने बताया कि पिताजी संत श्री दुलाराम जी कुलरिया जिन्होंने गौ सेवा और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिनकी समाज सेवा की प्रेरणा आज भी गांवों में मौजूद है। उनकी स्मृति में ही नरसी इंटीरियर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा ये चिकित्सालय भवन बनाया जा रहा है। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई व पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने भी कुलरिया परिवार द्वारा करवाये गए कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में कुलरिया परिवार के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक, गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर नरसी ग्रुप द्वारा सेनेटाइजर व मास्क वितरण भी किया गया। ज्ञात रहे नरसी इंटीरियर इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा इस चिकित्सालय में सम्पूर्ण उपकरण व फर्नीचर तथा आधारभूत संसाधनों सहित भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। नरसी ग्रुप के डायरेक्टर डॉ जगदीश कुलरिया के मार्गदर्शन में ये चिकित्सालय करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें