किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े

किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े


||🚩जय श्री विश्वकर्मा भगवान🚩||
विश्वकर्मा समाज के गौरव श्रीमान नरसीराम जी सुथार कुलरिया जन्मभूमि सिलवा बीकानेर राजस्थान (कर्म भूमि मुंबई में नरसी समूह के डायरेक्टर है) और फर्नीचर एवं फिटिंग स्किल काउंसिल के को_चेयरमैन पद पर है
आप विश्वकर्मा समाज के ऐसे भामाशाह है जिनकी समाज सेवा की लगन और दारवीरता का परिचय देखकर हजारों भामाशाह समाज सेवा में प्रोत्साहित होते हैं और बढ़ चढ़कर समाज सेवा करते है आप समस्त समाज बंधुऔ के प्रेरणास्त्रोत है समस्त समाज प्रेमी आपकी दारवीरता और गौ भक्ती के कायल है आपके द्वारा किए गये समाजहित कार्य देश एवं समाज के लिए हमेशा उदाहरण के रूप मे होते है
आपके महान और दयालुता जीवन का परिचय 👇👇
आपने समूचे भारत में विश्वकर्मा समाज का इतना गौरव बढाया है कि आपकी शब्दो में जितनी तारिफ की जाये कम है
आप किसी परिचय के मोहताज नहीं है समाज के प्रति आपकी सेवा आपकी दारवीरता आपका खुद परिचय दे रही है आप समस्त भारत में सम्मानित हो चुके हैं आपको विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई और बीकानेर विश्वकर्मा समाज द्वारा बहुत बार सम्मानित किया गया है आपने कड़ी मेहनत के दम पर इंटिरियर जगत में नया आयाम स्थापित किया है इंटिरियर सेक्टर में आप शीर्ष पर है जितना बड़ा आपका कारोबार है उससे विशाल आपका हदय है राजस्थान में आपकी पहचान गौ प्रेमी के रूप में है क्योंकि आप गौ माता के चारे के लिए गौशालाऔं में करोड़ो रुपये का दान निस्वार्थ करते हैं ।। अभी कुछ दिन पहले ही आपने गौधाम पथमेड़ा गौशाला में 25 लाख रुपये गौसेवा के लिए भेंट दिया ।। आपने अपने महान कर्मों द्वारा विश्वकर्मा समाज का हमेशा मान सम्मान गौरव बढाया है आप गौ सेवा समाज सेवा के साथ देश सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे देश के जवानो के परिवारों के लिए आपने तुरंत 21 लाख रुपए का सहयोग बीकानेर जिला कलेक्टर साहब के हस्ते जवानो के परिवारों के लिए शहीद कोष में दिया था ।। हमारे पास आपके गौ सेवा समाज सेवा एवं देश सेवा के बहुत सारे प्रमाण है शायद शब्द कम पड़ जाएंगे लिखते लिखते ।। आप हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देते हैं और सहयोग के लिए हमेशा अग्रणी रहते हैं आप हमेशा कहते है "पढ़ेगा समाज तो आगे बढ़ेगा समाज" आये दिन हम अखबारों के जरिए पढ़ते रहते हैं आप हमेशा बेटियों की शिक्षा के प्रति समाज को हमेशा प्रेरित करते हैं आप गरीब असहाय निर्बल लोगों की हमेशा मदद करते रहते हैं
श्रीमद् भगवत गीता में लिखा है जो गरीब असहाय निर्बल लोगों की मदद करते है पृथ्वी पर भगवान का दूसरा स्वरुप होता है
आप ऐसे दानवीर है कि आपका गाँव आपके नाम से गौरवमय होता है आपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा कोशल भारत कुशल भारत अभियान के तहत लाखो लोगो को रोजगार मुहैया कराया है आपने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा समाज का तन मन धन से सहयोग किया है इसलिए आप द्वारा अपनी जन्मभूमि सिलवा गाँव में अपने पूजनीय पिताजी गौ सेवी संतश्री दुलारामजी कुलरिया के नामकरण से एक भव्य हॉस्पिटल का निर्माण करवा रहे हैं ताकि आस पड़ोस के गरीब असहाय लोगों को बाहर ना भटकना पड़े।। वेसे आपने राजस्थान में बहुत सारी हॉस्पिटलों में करोड़ो रुपये का दान किया है आये दिन हम अखबारों एवं सोशल मीडिया के जरिए देखते रहते हैं
आपने अपने नरसी समूह में समाज के हजारो युवाऔ को रोजगार दिया है आपकी समाज सेवा की लगन ने हजारों भामाशाहों को प्रोत्साहित किया है कोरोना काल में आपने हजारों समाज बंधुऔ की मदद तन मन धन से की है आपने कोरोना काल में अपने दम पर राजस्थान सरकार से अपील कर मुंबई से बीकानेर समाज बंधुऔ को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई थी
यादगार पल
आपने अपने पूजनीय पिताजी गौ सेवी संतश्री दुलारामजी कुलरिया की पावन स्मृति मे देवभूमी ऋषिकेश में क्षमाराम जी महाराज के मुखारविंद से माँ भागीरथी के पावन तट पर श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन करवाया था जिसमे सभी समाज बंधुऔ के लिए राजस्थान से ऋषिकेश बसो ट्रेनों हवाईजहाजो की व्यवस्था करके और ऋषिकेश में रहने खाने की व्यवस्था कर हजारों समाज बंधुऔ को भागवत कथा का तीर्थ कराया था जिससे समाज बंधुऔ ने आपको खूब आशीर्वाद दिया जो हमेशा यादगार रहेगा
और आपने भागवत कथा में मुख्य अतिथि पधारे उतराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह जी रावत के हस्ते माँ गंगा स्वच्छता अभियान के तहत 1,0000000 एक करोड़ रुपये देशहित में भेंट दिये थे
आपके गौ सेवा समाज एवं देश सेवा के कार्य के प्रति आपको राजस्थान रत्न पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए
समाज गौरव के साथ साथ आपके महान समाजसेवी कार्य भारत रत्न पुरस्कार का भी मौह रखते हैं
आपको अपने पूर्वजों से विरासत में गौ सेवा समाज सेवा एवं देश सेवा के संस्कार मिले है
आपके पूज्य पिताजी गौ प्रेमी ब्रह्मलीन संतश्री दुलारामजी कुलरिया की पहचान समूचे राजस्थान में गौ सेवी समाज सेवी के रूप में है
आपने अपने जीवनकाल में समाज और देश के प्रति इतने महान कार्य किए हैं और करते आ रहे हैं कि हमारे पास लिखते लिखते शब्दों की कमी रह जाऐगी समस्त समाज बंधुऔ को आप पर हमेशा गर्व रहेगा
आपके सम्मान में विश्वकर्मा समाज आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है विश्वकर्मा भगवान की कृपा आप पर सदैव बनी रहे आप सदैव समाज का नाम रोशन करते रहे यही हमारी आशा अभिलाषा है
||🚩जय श्री विश्वकर्मा भगवान🚩

|| 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संत श्री दुलाराम जी कुलरिया || Sant Shri Dularam Ji Kularia||

पूनम कुलरिया का मुम्बई में नए घर मे गृह प्रवेश, कुलरिया कुटुंब हुआ शामिल।