संतश्री दुलाराम जी कुलरिया नाम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

बीकानेर /नोखा 
मुलवास नोखा में बनेगा संतश्री दुलाराम जी कुलरिया नाम से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र | आज 27 नवंबर को होगा भूमी पूजन कार्य  #नरसी_ग्रुप_मुम्बई के  #चेयरमैन भामाशाह एवं समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया एवं उनके सुपुत्र श्री जगदीश जी कुलरिया #डायरेक्टर नरसी ग्रुप द्वारा समाज सेवा एवं मानव सेवा के लिए बहुत बड़ा सराहनीय कदम  #समाजसेवी नरसी जी कुलरिया अपनी जन्मभूमि मुलवास में अपने पूजनीय पिताजी के नाम से बनाएंगे राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  संतश्री दुलाराम जी कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह आज 27 नवम्बर को संतश्री दुलारामजी कुलरिया के सुपुत्र भामाशाह श्री भंवरजी श्री नरसी जी श्री पुनमजी कुलरिया एवं समस्त कुलरिया परिवार तथा गणमान्य समाज बंधुऔ की मौजूदगी में होगा। भामाशाह  श्री नरसी जी कुलरिया एवं श्री जगदीश जी कुलरिया ने बताया कि हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है हम गाँव के लोगों के लिए अच्छी सुविधा कर सके ताकि गाँव के लोगों को फायदा मिल सके कार्यक्रम दोपहर सवा बारह बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में कोविड 19 के सरकारी नियमों की पालना की जाएगी। ज्ञात रहे श्री नरसी जी कुलरिया एवं उनके सुपुत्र श्री जगदीश जी कुलरिया द्वारा इस चिकित्सालय में फर्नीचर नरसी ग्रुप की मुंबई स्थित फैक्टरी में तैयार करवाया जा रहा है  तथा सम्पूर्ण उपकरण व आधारभूत संसाधनों सहित भवन का निर्माण करवाया जा रहा है कुलरिया परिवार समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते हैं समस्त समाज की तरफ से कुलरिया परिवार का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन 🌷🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े

संत श्री दुलाराम जी कुलरिया || Sant Shri Dularam Ji Kularia||

पूनम कुलरिया का मुम्बई में नए घर मे गृह प्रवेश, कुलरिया कुटुंब हुआ शामिल।