किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े
किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े || जय श्री विश्वकर्मा भगवान || विश्वकर्मा समाज के गौरव श्रीमान नरसीराम जी सुथार कुलरिया जन्मभूमि सिलवा बीकानेर राजस्थान (कर्म भूमि मुंबई में नरसी समूह के डायरेक्टर है) और फर्नीचर एवं फिटिंग स्किल काउंसिल के को_चेयरमैन पद पर है आप विश्वकर्मा समाज के ऐसे भामाशाह है जिनकी समाज सेवा की लगन और दारवीरता का परिचय देखकर हजारों भामाशाह समाज सेवा में प्रोत्साहित होते हैं और बढ़ चढ़कर समाज सेवा करते है आप समस्त समाज बंधुऔ के प्रेरणास्त्रोत है समस्त समाज प्रेमी आपकी दारवीरता और गौ भक्ती के कायल है आपके द्वारा किए गये समाजहित कार्य देश एवं समाज के लिए हमेशा उदाहरण के रूप मे होते है आपके महान और दयालुता जीवन का परिचय आपने समूचे भारत में विश्वकर्मा समाज का इतना गौरव बढाया है कि आपकी शब्दो में जितनी तारिफ की जाये कम है आप किसी परिचय के मोहताज नहीं है समाज के प्रति आपकी सेवा आपकी दारवीरता आपका खुद परिचय दे रही है आप समस्त भारत में सम्मानित हो चुके हैं आपको विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें