भामाशाह श्री नरसी जी कुलरिया ने 5 लाख रुपये श्री कृष्ण गोपाल गौशाला नागौर को गौ सेवार्थ में भेंट दिये
आज #गौ_भक्त_ब्रह्मलीन_संतश्री_दुलारामजी_कुलरिया की पावन स्मृति में भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी एवं श्री नरसी जी कुलरिया अपने परिवार सहित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला नागौर मे संतश्री दुलारामजी कुलरिया नाम से बनी पानी की प्याऊ का उद्घाटन किया एवं श्री भँवर जी एवं श्रीनरसी जी कुलरिया द्वारा 5,00,000 पाँच लाख रुपय का चेक गौशाला के महाराज जी को दिया गया गौशाला सेवा समिति द्वारा कुलरिया परिवार का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया राजस्थान के गौ भक्त ब्रह्मलीन संतश्री दुलारामजी कुलरिया कहते थे कि गौ सेवा एवं मानव सेवा से बड़ा कोई पुण्य नही है ।सब वेद पुराण गाय की महिमा गाते है, गाय की रक्षा करने स्वयं भगवान आते है। संतश्री के सुपुत्र समाजसेवी भँवर नरसी पुनम कुलरिया अपने पूजनीय पिताजी की तरहा गौ सेवा समाज सेवा एवं देश सेवा में हमेशा अग्रणी एवं तत्पर रहते हैं समस्त समाज की तरफ से कुलरिया परिवार द्वारा गौ सेवार्थ एवं मानव कल्याण कार्य के लिए हार्दिक आभार एवं अभिनंदन करते है 🌷🌷🌷