आगजनी मैं पीड़ित परिवार के लिए मददगार बने सिलवा के कुलरिया परिवार के भामाशाह
बीकानेर जिले में नोखा गांव के गांव मुलवास सिलवा में शुक्रवार को एक गरीब परिवार के झोपड़े में भभकी आग के कारण हुई तबाही की सूचना मिलने पर ऊर्जावान उद्यमी एवं गौसेवी भामाशाह नरसी कुलरिया ने पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 50000रुपये सौपें। वहीं समाजसेवी मगाराम कुलरिया ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छा से 50000 रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई। जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में गरीब काश्तकार गिरधारी राम मेघवाल की झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, अनाज, नगदी और जेवरात भी जल गए ।इसकी सूचना मिलने पर गांव में मौजूद भामाशाह भंवर कुलरिया और नरसी कुलरिया ने आग पर काबू पाने के लिए टैंकर मंगवाया और इस दरमियान नोखा से दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तक तक ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पा लिया था । इस मौके पर समाजसेवी भामाशाह भंवर व नरसी कुलरिया परिवार को सांत्वना देते हुए मानवता के नाते और भी सहायता राशि मुहैया कराने का भरोसा दिलाया । ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी में आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हालात विकराल हो सकते थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें