लोकार्पण समारोह के शुभ अवसर पर भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी कुलरिया
आज लोकार्पण समारोह के शुभ अवसर पर भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी कुलरिया सुपुत्र ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया ने अपने उद्बोधन में समाज की व्यथा को सुनाते हुए कहा कि हमें एक होकर रहना होगा ।आज जितने भी विकसित समाज है वो सभी समाज विकसित इसलिए हैं । क्योंकि वो सभी एक होकर ही रहते हैं आपसी झगड़े एवं पक्ष विपक्ष में समाज टूटता है हमारा समाज आज बहुत ही मेहनत करने वाला समाज है । समाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है । कमी है तो योग्य व्यक्तियों की जो आगे आकर समाज में समर्पण भाव से कार्य करें । उन्होंने इस अवसर पर सभी को साधुवाद देते हुए कुलरिया परिवार की ओर से बहुत - बहुत शुभकामनाएं दीं ..महासभा भवन के निर्माण में अपना योगदान देते हुए 31 लाख रुपये का चेक समाज भवन में भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा , राज्यसभा सांसद श्री राम चंद्र जी जांगड़ा , विधायक श्री जगदीश जांगिड़ एवं भामाशाह श्रीरामपाल जी के हाथों से सभी समाज बंधुओं के सामने चेक भेंट किया ।
मंच पर जैसे ही भामाशाह एवं समाजसेवी भँवर कुलरिया ने अपनी मधुर भाषा में उद्बोधन देना प्रारंभ किया । सभी ने करतल ध्वनि से तालियां बजाकर कुलरिया जी का स्वागत किया। जब भी मंच पर भंवर जी जाते हैं तो उनकी अपनत्व भरी भाषा से सभी भाव - वीभोर हो जाते हैं आप के चेहरे पर मुस्कान और सादा सादा शब्दों में अपनी बात कहने में आप माहिर है आपके द्वारा समाज को किए गए सहयोग के लिए सभी ने धन्यवाद दिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें