ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर 2 दर्जन गोशालाओं व संस्थाओं को Rs.51 लाख की सहयोग राशि दी

 ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की चौथी पुण्यतिथि पर मूलवास स्थित उनकी ढाणी पर मंगलवार को उनके तीनों पुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने करीब दो दर्जन गोशालाओं व संस्थाओं को 51 लाख रुपए की सहयोग राशि सौंपी।


जिसमें देशनोक श्री करणी गोशाला देशनोक, मां अन्नपूर्णा सेवा समिति नोखा, दिव्यांग सेवा संस्था, रिद्धिसार फाउंडेशन, राधाकृष्ण गोशाला, श्री वासुदेव गोशाला, गोवर्धन गोशाला, खाखी बाबा गोशाला, शारदा देवी संस्थान, श्रीकृष्ण गोशाला समिति, राधे गोपाल गोशाला, सर्व जीव रक्षा संस्थान, बाबा रामदेव संस्थान सहित के अलावा साठिका में बेघर हुए परिवारों को बसाने के लिए भी सहयोग राशि के चैक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सौंपे।

रामावि सीलवा के भौतिक संसाधन एवं आईसीटी लेब की स्थापना हेतु संत दुलाराम कुलरिया फाउंडेशन के द्वारा दो लाख व तीन लाख रुपए का चैक संस्था को भेंट किया गया। ज्ञात रहे सोमवार रात को हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी मधुर वाणी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सींथल पीठाधीश क्षमाराम जी महाराज, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, सार्दुलशहर विधायक जगदीश जांगीड़, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुखराज पाराशर आदि ने कुलरिया परिवार द्वारा किए गए सद्कार्यों पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में रामप्यारी देवी, गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया, उगमाराम, देवाराम, मघाराम, भंवर, नरसी, कानाराम, शंकर, पूनम, परमेश्वर, राजेश, जगदीश, नरेन्द्र आदि ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महंत प्रतापपुरी, भंवर दास रोड़ा, रामेश्वर दास, पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, रामचंद्र, प्रेमसुख शर्मा, देवाराम जांगिड़, अमरा राम जांगिड़, रामगोपाल सुथार, एसडीएम रमेश देव सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • In Association withFourtune
  • In Association withAstral Pipes

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किसी सज्जन पुरुष ने समाजसेवी श्री नरसी जी कुलरिया द्वारा किए गये समाजसेवी कार्यों पर कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की है जरूर पढ़े

संत श्री दुलाराम जी कुलरिया || Sant Shri Dularam Ji Kularia||

पूनम कुलरिया का मुम्बई में नए घर मे गृह प्रवेश, कुलरिया कुटुंब हुआ शामिल।