संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुविचार जो जिंदगी बदल दें |

  इंसान विचारों से निर्मित प्राणी है| इंसान के द्वारा किया जाने वाला हर कार्य किसी ना किसी विचार की ही प्रतिक्रिया होती है| विचारों से बनता है ‘व्यवहार’, और व्यवहार से बनता है ‘चरित्र’, और चरित्र से बनती है इंसान की ‘पहचान’ अच्छे सुविचार कठिन परिस्थितियों में इंसान के मार्गदर्शन का कार्य करते हैं| हर व्यक्ति को पॉजिटिव सुविचार जरूर पढ़ने चाहिए ताकि जब जीवन में कठिन समय आये तो हमें पता हो कि चुनौती का सामना कैसे करना है| सुविचार, मन को बल देते हैं, आगे बढ़ने का साहस देते हैं, और समाज की कड़वी सच्चाई से पहचान कराते हैं|

संत श्री दुलाराम कुलरिया : जिन्होंने गौ सेवा में ही समर्पित कर दिया सारा जीवन

  नोखा (बीकानेर)।  संत श्री दुलाराम जी कुलरिया जिन्होंने गौ सेवा और समाज सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया, जिनकी समाज सेवा की प्रेरणा आज भी गांवों में मौजूद है। संतजी ने अपने सरलता से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी दी, आज भले ही संतजी इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वे लोगों के दिलों में राज करते है। गौ सेवक संत श्री दुलाराम जी कुलरिया का सरल और सादगीपूर्ण जीवन लोगों के लिएप्रेरणादायक बना। संतजी हमेशा सादा जीवन और उच्च विचारों पर जोर देते, सादगी और सरलता उनके पहनावे में झलकती थी। सफेद चोला और धोती का पहनावा ही उनकी पहचाना था। संतजी में आत्मविश्वास इतना था कि कठिन से कठिन काम करते थे लेकिन कठिन काम के आगे भी कभी हार नहीं मानी।   आज भले ही संतजी इस दुनिया में नहीं है लेकिन करोड़ों लोगों की दिलों में संतजी जिंदा है। बीकानेर के नोखा तहसील के मूलवास सिलवा में वटवृक्ष से आज भी प्रेरणा लेते है। गौ सेवक संत श्री दुलाराम जी कुलरिया का जन्म 25 मई 1935 में मूलवास गांव में हुआ। संतजी का शुरू से ही आध्यात्मिक ज्ञान की ओर झुकाव रहा। संतजी कम उम्र में ही गायों की सेवा में लग गये,साथ ही ...

लोकार्पण समारोह के शुभ अवसर पर भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी कुलरिया

आज लोकार्पण समारोह के शुभ अवसर पर भामाशाह एवं समाजसेवी श्री भँवर जी कुलरिया सुपुत्र ब्रह्मलीन संत श्री दुलाराम जी कुलरिया ने अपने उद्बोधन में समाज की व्यथा को सुनाते हुए कहा कि हमें एक होकर रहना होगा ।आज जितने भी विकसित समाज है वो सभी समाज विकसित इसलिए हैं । क्योंकि वो सभी एक होकर ही रहते हैं आपसी झगड़े एवं पक्ष विपक्ष में समाज टूटता है हमारा समाज आज बहुत ही मेहनत करने वाला समाज है । समाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है । कमी है तो योग्य व्यक्तियों की  जो आगे आकर समाज में समर्पण भाव से कार्य करें । उन्होंने इस अवसर पर सभी को साधुवाद देते हुए कुलरिया परिवार की ओर से बहुत - बहुत शुभकामनाएं दीं ..महासभा भवन के निर्माण में अपना योगदान देते हुए 31 लाख रुपये का चेक समाज भवन में भवन निर्माण के लिए राष्ट्रीय प्रधान रविशंकर शर्मा , राज्यसभा सांसद श्री राम चंद्र जी जांगड़ा , विधायक श्री जगदीश जांगिड़ एवं भामाशाह श्रीरामपाल जी के हाथों से सभी समाज बंधुओं के सामने चेक भेंट किया । मंच पर जैसे ही भामाशाह एवं समाजसेवी भँवर कुलरिया ने अपनी मधुर भाषा में उद्बोधन देना प्रारंभ किया । सभी ने करत...

ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की पुण्यतिथि पर 2 दर्जन गोशालाओं व संस्थाओं को Rs.51 लाख की सहयोग राशि दी

चित्र
 ब्रह्मलीन संत दुलाराम कुलरिया की चौथी पुण्यतिथि पर मूलवास स्थित उनकी ढाणी पर मंगलवार को उनके तीनों पुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने करीब दो दर्जन गोशालाओं व संस्थाओं को 51 लाख रुपए की सहयोग राशि सौंपी। जिसमें देशनोक श्री करणी गोशाला देशनोक, मां अन्नपूर्णा सेवा समिति नोखा, दिव्यांग सेवा संस्था, रिद्धिसार फाउंडेशन, राधाकृष्ण गोशाला, श्री वासुदेव गोशाला, गोवर्धन गोशाला, खाखी बाबा गोशाला, शारदा देवी संस्थान, श्रीकृष्ण गोशाला समिति, राधे गोपाल गोशाला, सर्व जीव रक्षा संस्थान, बाबा रामदेव संस्थान सहित के अलावा साठिका में बेघर हुए परिवारों को बसाने के लिए भी सहयोग राशि के चैक संस्थाओं के पदाधिकारियों को सौंपे। रामावि सीलवा के भौतिक संसाधन एवं आईसीटी लेब की स्थापना हेतु संत दुलाराम कुलरिया फाउंडेशन के द्वारा दो लाख व तीन लाख रुपए का चैक संस्था को भेंट किया गया। ज्ञात रहे सोमवार रात को हरि नाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपनी मधुर वाणी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सींथल पीठाधीश क्षमाराम जी महाराज, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, ...

आगजनी मैं पीड़ित परिवार के लिए मददगार बने सिलवा के कुलरिया परिवार के भामाशाह

 बीकानेर जिले में नोखा गांव के गांव मुलवास सिलवा में शुक्रवार को एक गरीब परिवार के झोपड़े में भभकी  आग के कारण हुई तबाही की सूचना मिलने पर ऊर्जावान उद्यमी एवं गौसेवी भामाशाह नरसी कुलरिया ने पीड़ित परिवार को राहत देने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 50000रुपये सौपें। वहीं समाजसेवी मगाराम कुलरिया ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए स्वेच्छा से 50000 रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई। जानकारी के अनुसार आगजनी की इस घटना में गरीब काश्तकार गिरधारी राम मेघवाल की झोपड़ी में रखा घरेलू सामान, अनाज, नगदी और जेवरात भी जल गए ।इसकी सूचना मिलने पर गांव में मौजूद भामाशाह भंवर कुलरिया और नरसी कुलरिया ने आग पर काबू पाने के लिए टैंकर मंगवाया और इस दरमियान नोखा से दमकल दस्ता भी मौके पर पहुंच गया लेकिन तक तक ग्रामीणों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पा लिया था । इस मौके पर समाजसेवी भामाशाह भंवर व नरसी कुलरिया परिवार को सांत्वना देते हुए मानवता के नाते और भी सहायता राशि मुहैया कराने का भरोसा दिलाया । ग्रामीणों ने बताया कि झोपड़ी में आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हालात विकराल हो सकते थे।